जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन लिरिक्स

Jab Tak Sanse Rahegi Khatu Aaunga Shyam

जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जब तक सांसे चलेगी।

जब तक सांसे रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम।

दोहा मेरी जिंदगी के हर पल में,
तेरी याद छुपी होती है,
मेरे घर के आँगन में,
बाबा तेरी तस्वीर लगी होती है।

जब तक सांसे रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।

तुझसे यारी है मेरी बड़ी,
तू ही बुलाता है हर पल घड़ी,
तेरी यारी है सबसे खरी,
मेरी झोली है तूने भरी,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।

मेरे दिल की तमन्ना बड़ी,
जब घुमाये तू मोरछड़ी,
मेरी दुआएं दर पे खड़ी,
मिल ही जाए तू मुझको कहीं,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।

सपने में तू दर्श दिखाए,
जब निंदिया नहीं आये मुझे,
सपना भी तो उस पल आये,
जब तू गले से लगाए मुझे,
जब तक साँसें रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।

जब तक सांसे रहेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरे श्याम।।

See also  शंकर दयालु दूसरा तुमसा कोई नहीं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन Video

जब तक सांसे रहेगी खाटू आऊंगा श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Vini Devda

Browse Temples in India