जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम लिरिक्स

Jabse Kiya Bharosa Maine Mere Bane Sab Kaam

जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: स्वर्ग से सुन्दर।

जबसे किया भरोसा मैंने,
मेरे बने सब काम,
सुख दुःख का मेरे साथी बन गया,
मेरा खाटू वाला श्याम,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे।।

इनके भरोसे अपना,
छोड़ा परिवार ये सारा,
जब साथी मेरा कन्हैया,
क्यों ढूँढू और सहारा,
श्याम प्रभु की सेवा करके,
मिला मुझे सम्मान,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे।।

इनके भरोसे मैंने,
ये जीवन नाव चलाई,
चाहे कितने तूफ़ा आए,
पर नाव ने मंजिल पाई,
सांवरिये ने करके दया,
थाम ली है पतवार,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे।।

मेरी हर पल चिंता,
करता है खाटू वाला,
कहता रोमी सबसे,
मेरा श्याम बड़ा दिल वाला,
सेठो के इस सेठ से मेरी,
हो गई है पहचान,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे।।

जबसे किया भरोसा मैंने,
मेरे बने सब काम,
सुख दुःख का मेरे साथी बन गया,
मेरा खाटू वाला श्याम,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे।।

जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम Video

जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम Video

Browse all bhajans by sardar Romi
See also  049 BHAGWAT GITA - the balanced neutral person Stith Pragya understanding song 1

Browse Temples in India