जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए लिरिक्स

Jabse Kiya Naman Ki Mere Bhagya Khul Gaye

जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए लिरिक्स (हिन्दी)

जबसे किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए,
मन को मिला अमन,
के मेरे भाग खुल गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।

खाटू वाले तेरा दर,
लगता है कितना सुन्दर,
सजा हुआ है फूलों से,
बैठे हो जिसके अंदर,
दुःख का हुआ दमन,
दुःख का हुआ दमन,
के मेरे भाग जग गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।

ये मेरा दिल झूम उठा,
उनके चरणों को चूम उठा,
आई बहारें गुलशन में,
रहमत का सागर झूम उठा,
रहमत का सागर झूम उठा,
खिलने लगे सुमन,
के मेरे भाग जग गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।

श्याम तो ऐसी हस्ती है,
बसाते उजड़ी बस्ती है,
इनका हुआ अभिषेक जहाँ,
रहमत तो वहां बरसती है,
रहमत तो वहां बरसती है,
नादान सत्य का तन,
के मेरे भाग जग गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।

जबसे किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए,
मन को मिला अमन,
के मेरे भाग खुल गए,
जबसें किया नमन,
के मेरे भाग खुल गए।।

Singer Abhishek Kundra & Priyanka Chauhan

जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए Video

जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए Video

Browse all bhajans by Abhishek KundraBrowse all bhajans by Priyanka Chauhan
See also  जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts