मेरे मन के अं, Jagjit Singh - मेरे मन के अंत तमस में, जोय्तिर मैयी उतरो
मेरे मन के अं, Jagjit Singh - मेरे मन के अंत तमस में, जोय्तिर मैयी उतरो

मेरे मन के अंध तमस में, ज्योतिर्मय उतारो ।
जय जय माँ, जय जय माँ ।

कहाँ यहाँ देवों का नंदन,
मलयाचल का अभिनव चन्दन ।
मेरे उर के उजड़े वन में करुणामयी विचरो ॥

नहीं कहीं कुछ मुझ में सुन्दर,
काजल सा काला यह अंतर ।
प्राणों के गहरे गह्वर में ममता मई विहरो ॥

वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।
निर्मल मन कर दे, प्रेम अतुल कर दे।
सब की सद्गति हो, ऐसा हम को वर दे॥

सत्यमयी तू है, ज्ञानमयी तू है।
प्रेममयी भी तू है, हम बच्चो को वर दे॥

सरस्वती भी तू है, महालक्ष्मी तू है।
महाकाली भी तू है, हम भक्तो को वर दे॥

Browse all bhajans by Jagjit Singh
See also  ये बाबा बहुत बड़ा है श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India