Jahan Banti है तक़दीरें
Jahan Banti है तक़दीरें

Jahan Banti है तक़दीरें | Popular Krishna Bhajan | Uma Lahari |Saawariya Music & Films

जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,
लजाये फूल भागीचे गज़ब शृंगार है तेरा,

चमकता ये तेरा चेहरा तेरी आँखों में है मस्ती,
खींचे आते है दीवाने ये क्या दीदार है तेरा,
जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,

तेरे जैसा नहीं देखा ज़माने भर की खुशिया दे,
कभी ख़ाली ना लौटाए अज़ाब भण्डार है तेरा,
जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,

गले मुझको लगा करके मुझे अनमोल कर डाला,
मैं लेहरी झूमता जाऊ मिला है प्यार जो तेरा,
जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है तेरा,

Browse all bhajans by Uma Lahari
See also  मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts