Jai Mata Di - Mujhko Hai Vishwas by Sonu Nigam ( मुझको ये विश्वास.
Jai Mata Di - Mujhko Hai Vishwas by Sonu Nigam ( मुझको ये विश्वास.

Jai Mata Di – Mujhko Hai Vishwas by Sonu Nigam ( मुझको ये विश्वास…)

सारे बोलो जय माता दी
प्रेम से बोलो जय माता दी

मुझको ये विश्वाश है मैया
तू मेरा दुःख टलेगी …२
देख मेरे आँख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी …२

मेरी ज्योत वाली माँ
मेरी लता वाली माँ
मेरी शेरा वाली माँ
मेरी महरा वाली माँ

मैं क्या तुझको भेट कर
अब कुछ भी मेरे पास नहीं …२
अपने दिल से पूछ के कह दे क्या
मैं तेरा दास नहीं …२

अपने दिल से पूछ के कह दे क्या
मैं तेरा दास नहीं
आया हूँ ये सोच के तू
चरणों में मुझे बिठा लेगी

मुझको ये विश्वाश है मैया
तू मेरा दुःख टलेगी …२
देख मेरे आँख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी …२

कोई आस नहीं दुनिया से
दुनिया तो बेगानी है …२
दर्द ही दर्द है मेरे दिल में
और आंखों में पानी है …२

हो ….
दर्द ही दर्द है मेरे दिल में
और आंखों में पानी है ..
सारे जग ने ठुकराया है
तू मुझको अपना लेगी

मुझको ये विश्वाश है मैया
तू मेरा दुःख टलेगी …२
देख मेरे आँख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी …२

करुणा का सागर देखा है
मैंने तेरी निगाहों में …२
चलते चलते हार गया हूँ
मैं जीवन की राहों में …२

चलते चलते हार गया हूँ
मैं जीवन की राहों में
तू ही मुझे सहारा देगी
तू ही मुझे संभालेगी

मुझको ये विश्वाश है मैया
तू मेरा दुःख टलेगी …२
देख मेरे आँख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी …२

See also  शिव नाथ चरणों में तेरे कोटि कोटि प्रणाम है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझको ये विश्वाश है मैया
तू मेरा दुःख टलेगी …२
देख मेरे आँख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी …२
जय माता दी …(5)

Browse Temples in India

Recent Posts