जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन लिरिक्स

Jaisa Bhi Hu Mai Sanware Nibhana Padega

जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दुश्मन ना करे।

जैसा भी हूँ मैं सांवरे,
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।

थक हार के संसार से,
आया हूँ द्वार पे,
आया हूँ द्वार पे,
सरकार अपनी गोद में,
बिठाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।

सब जान के अंजान,
बन रहे है किसलिए,
बन रहे है किसलिए,
मरहम हमारे जख्मों पे,
लगाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।

माधव भटक रही है,
जिंदगी की नाव रे,
जिंदगी की नाव रे,
सही रास्ते पे आपको ही,
लाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।

जैसा भी हूँ मैं सांवरे,
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।

जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन Video

जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन Video

Browse all bhajans by Pratima Singh
See also  मेरे बांके बिहारी लाल नज़र तोहे लग जाएगी | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts