जलते भी गए, कहते भी गए, Lyrics

ai watan ai watan humko teri kasam teri rahon me jaan tak luta jayenge

जलते भी गए, कहते भी गए, Lyrics in Hindi

जलते भी गए,
कहते भी गए,
आज़ादी के परवाने,
जीना तो उसी का जीना है
जो मारना वतन पे जाने

ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम
तेरी राहो में जान तक लूटा जायेंगे
फूल क्या चीज़ है
तेरे कदमो में हम भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे

कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से
कोई UP से है, कोई बंगाल से
तेरी पूजा की थाली में लाए हैं हम
फूल हर रंग के आज हर डाल से
नाम कुछ भी सही, पर लगन एक है
ज्योत से ज्योत दिल की जगा जायेंगे

तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम
तेरी धरती पे है जो कदम गैर का,
उस कदम का निशा तक मिटा देंगे हम
जो भी दीवार आएगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जाएंगे

सेह चुके है सितम हम बोहोत गैर के
अब करेंगे हर एक वार का सामना
झुक सकेगा ना अब सरफरोशो का सर
चाहे हो खुनी तलवार का सामना
सर पे बांधे कफ़न हम तो हसते हुए
मौत को भी गले से लगा जायेंगे
ऐ वतन ऐ वतन

See also  माँ छगनी के दुलारे श्री बाबोसा भगवान भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Download PDF (जलते भी गए कहते भी गए, Bhajans Bhakti Songs)

जलते भी गए कहते भी गए, Bhajans Bhakti Songs

Download PDF: जलते भी गए कहते भी गए, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

जलते भी गए, कहते भी गए, Lyrics Transliteration (English)

जलते भी गए, कहते भी गए, Video

जलते भी गए, कहते भी गए, Video

Browse Temples in India