जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो लिरिक्स

Jane Abhi Na Dunga Bhajan

जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मौसम है आशिकाना।

जाने अभी ना दूंगा,
मेहमान तुम मेरे हो,
मेहमान तुम मेरे हो,
सेवक हूँ मैं तुम्हारा,
भगवान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूँगा।।

जीवन में हर कदम पर,
देखूं तेरा नज़ारा,
चरणों की धूल तेरी,
तू मेरा प्राण प्यारा,
नखरें तेरे सहूंगा,
दिलों जान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूँगा।।

जिगरी के लिए ही तो,
जलता है दिल किसी का,
जिगरी बगैर जलसा,
सारे जहाँ का फीका,
दिले हाल तो कहूंगा,
जजमान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूँगा।।

शिव श्याम बहादुर को,
दरबार का सहारा,
किस्मत की लकीरों को,
दाता ने है सवारा,
दर पर पड़ा रहूँगा,
वरदान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूँगा।।

जाने अभी ना दूंगा,
मेहमान तुम मेरे हो,
मेहमान तुम मेरे हो,
सेवक हूँ मैं तुम्हारा,
भगवान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूँगा।।

जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो Video

जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो Video

Browse all bhajans by Rahul Sanwra
See also  बाला जी किरपा हो जिस पर भव से वो तर जाता है | Lyrics, Video | Hanuman Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts