जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले लिरिक्स

Jay Bajrangi Bole Vo Kabhi Na Dole

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: चला चला रे ड्राइवर।

बोले बोले रे जयकारा,
जो बाबा का बोले,
जय बजरंगी बोले,
वो कभी ना डोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।।

केसरी नंदन हे जगवंदन,
केसरी नंदन हे जगवंदन,
अंजनी माँ का लाला,
सबसे बढ़कर शक्ति तेरी,
तेरा रूप निराला,
गदा हाथ में लाल लंगोटा,
सिर पे मुकुट निराला,
तन पे लाल सिंदूर लगा के,
लाल देह कर डाला,
तेरे द्वार पे खड़े है,
तेरे भक्त भोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।।

श्री राम का सीता माँ को,
श्री राम का सीता माँ को,
जब सन्देश सुनाया,
अजर अमर रहने का तूने,
वर माता से पाया,
तन मन में तेरे राम बसे है,
राम से ऐसा नाता,
निशदिन राम रटन की तुम तो,
फेरते रहते माला,
पत्ते पत्ते डाली डाली में,
तू राम टटोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।।

बोले बोले रे जयकारा,
जो बाबा का बोले,
जय बजरंगी बोले,
वो कभी ना डोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।।

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले Video

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले Video

Browse all bhajans by Rajeev Sharma
See also  नव कोटि दुर्गा सिंह धडुके थारे बारणै भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts