जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है लिरिक्स

Jeene Ka Rasta Ye Ek Vanshi Sikhati Hai

जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है लिरिक्स (हिन्दी)

जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है।।

देखे घनश्याम तेरी बंसी पागल कर।

ऐसे मोहन ने नहीं अधरों पे संवारा,
राज इसमें लाख हैं जाने ना जग सारा,
बोझ ग़म का सीने पे अपने उठाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है।।

मुस्कुरा कर प्यार इससे करता है कान्हा,
जानता है इसके दिल का क्यूंकि फ़साना,
राधे रानी ये समझ पल भर ना पाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है।।

इसकी ये आदत से मोहन मुंह नहीं मोड़े,
छोड़ता दुनिया को पर वंशी नहीं छोड़े,
बेधड़क पल भर नहीं ये हिचकिचाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है।।

जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है,
छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है।।

Singer Ujjawal Singh

जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है Video

जीने का रस्ता ये एक वंशी सिखाती है Video

Browse all bhajans by Ujjawal Singh
See also  मेरा खाटू वाला जबसे फ्रेंड हो गया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India