झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन लिरिक्स

Jhuman Nachan Ke Din Aaye Bhajan

झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज घर आजा परदेसी तेरा।

झुमन नाचन के दिन आए,
हम सब है मंगल ये गाए,
नौरातों के दिन देखो ये,
वापस आए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे,
घर में तेरी मैया हम सब,
ज्योत जलाएं रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

कष्टों की घडी है आई,
थामो आके माँ ये कलाई,
माँ बेटे का रिश्ता निभा दो,
यूँ ना मुझको तुम भुला दो,
दया की तुम हो मैया मूरत,
आके दिखा दो अपनी सूरत,
तेरा दर्शन पा के मेरा,
मन हर्षाए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

बच्चे जैसे है माँ तेरे,
अपने आँचल में हमें लेले,
माँ के जैसा नहीं है कोई;
किस्मत मेरी क्यों माँ सोइ,
आ के मैया मुझे सम्भालों,
यूँ ना दर से अपने टालो,
कइया मन में मेरा क्यों,
इतना घबराए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

सुनले मेरी विनती माँ,
छुपके बैठी तू कहाँ,
राखी के घर की कुलदेवी,
पलभर भी ना कर अब देरी,
चरणों में तेरे चारो धाम,
रखना मैया मेरा मान,
चरणों की रज पाकर मैया,
नाचू गाऊं रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

झुमन नाचन के दिन आए,
हम सब है मंगल ये गाए,
नौरातों के दिन देखो ये,
वापस आए रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे,
घर में तेरी मैया हम सब,
ज्योत जलाएं रे,
सिंह सवार हो आजा मैया,
बेटा बुलाए रे।।

See also  Bhanu Ke Kishori Best Krishna Bhajan Govind Bhargav Devotional Song

गायक राजू मेहरा जी।

झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन Video

झुमन नाचन के दिन आए नवरात्रि भजन Video

Browse all bhajans by Raju Mehra

Browse Temples in India

Recent Posts