जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Shubham Rupam Ji is the talented Bhajan Pravahak (devotional singer) behind the soulful rendition of “जी कर रहा है आप पे ये जान वार दू” (Ji Kar Raha Hai Aap Pe Ye Jaan Vaar Du). This Bhajan is a masterpiece of devotion, and Shubham Rupam Ji’s emotive voice has brought it to life in a way that resonates deeply with the listener. The Bhajan’s beauty lies in its ability to evoke a sense of surrender and longing for the divine, and Shubham Rupam Ji’s rendition has done justice to its spiritual essence.

जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ लिरिक्स (हिन्दी)

जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ,
दो आँखों से मैं आपको,
दो आँखों से मैं आपको,
कितना निहार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।

बैठे हो आप सामने,
कैसे नज़र झुके,
तारीफ़ आपकी लब पे,
रोके भी ना रुके,
इक टक रहूं निहारता,
इक टक रहूं निहारता,
सदियां गुजार दूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।

मैं कैसे कह दूँ आपको,
उस चाँद सा हंसी,
वो आपसे ही मांगता,
खुद अपनी चांदनी,
उस चाँद को ही तोड़कर,
उस चाँद को ही तोड़कर,
चरणों में डाल दूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।

बागों के फूल सांवरे,
क्या खुशनसीब है,
रहते सदा जो आपके,
इतने करीब है,
जो बस चले तो फूलों की,
जो बस चले तो फूलों की,
किस्मत उधार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।

See also  नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

बुझते हुए चिराग में,
फिर जान आ गई,
सोनू के चेहरे पर प्रभु,
मुस्कान आ गई,
तुमको ही देख देख कर,
तुमको ही देख देख कर,
खुद को संवार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।

जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ,
दो आँखों से मैं आपको,
दो आँखों से मैं आपको,
कितना निहार लूँ,
जी कर रहा हैं आपपे,
ये जान वार दूँ।।

जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ Video

जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ Video

भजन: जी कर रहा है आप पे ये जान वार दू ।।
भजन प्रवाहक: शुभम,रूपम जी ।।

Browse Temples in India