जिनकी जटाओं में गंगा की धार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जिनकी जटाओं में गंगा की धार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जिनकी जटाओं में गंगा की धार भजन लिरिक्स

Jinki Jatao Me Ganga Ki Dhar

जिनकी जटाओं में गंगा की धार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: आने से उसके।

जिनकी जटाओं में गंगा की धार,
जिनके गले में मुंडो की माल,
बड़े ही निराले है मेरे भोले बाबा,
बड़े ही निराले है मेरे भोले बाबा।।

पास ना कौड़ी रखते,
भोला भरते है सबके खजाने,
सब रहते है घरों में,
भोला खुद रहते है विरानो में,
पीते है भंग सदा,
भर भर प्याले है,
मेरे भोले बाबा,
बड़े ही निराले है मेरे भोले बाबा।।

आओ मेरे भोले,
मैं तो बैठा हूँ आसन लगाए,
दो दरस त्रिपुरारी,
मैं तो राहों में पलके बिछाए,
आ जाओ आप प्रभु,
तेरी महिमा गाए है,
मेरे भोले बाबा,
बड़े ही निराले है मेरे भोले बाबा।।

जिनकी जटाओं में गंगा की धार,
जिनके गले में मुंडो की माल,
बड़े ही निराले है मेरे भोले बाबा,
बड़े ही निराले है मेरे भोले बाबा।।

जिनकी जटाओं में गंगा की धार भजन Video

जिनकी जटाओं में गंगा की धार भजन Video

Browse all bhajans by Alok Shastri
See also  खाटू वाले ओ खाटू वाले गिरतों को बाबा तू ही तो संभाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts