जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं लिरिक्स

Jis Din Baba Tere Bhajan Main Naa Gaun

जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जिस दिन तेरी मेरी।

जिस दिन भी बाबा तेरे,
भजन मैं ना गाऊं,
भजन मैं ना गाऊ बाबा,
तुझे ना रिझाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना।।

सुमिरन श्याम तेरा मन मेरा,
पल पल करता है,
हर धड़कन के साथ मेरा मन,
श्याम श्याम कहता है,
श्याम श्याम कहता है,
जिस दिन भी गंगाजल से,
तुझे ना नहलाऊं,
तुझे ना नहलाऊं बाबा,
श्रृंगार ना कराऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना।।

मन के मंदिर में भक्तों के,
श्याम प्रभु रहते हैं,
भक्तों की पीड़ा को बाबा,
सुनते ही हरते है,
सुनते ही हरते है,
जिस दिन भी बाबा तेरा,
भोग ना बनाऊं,
भोग ना बनाऊं बाबा,
हाथों से ना खिलाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना।।

छाया की तरह दीवानों के,
संग संग रहते हैं,
भाव से रूह को जोड़ ले,
राखी को कहते हैं,
सन्नी कहे जिस दिन बाबा,
मंदिर ना जाऊं,
मंदिर ना जाऊं बाबा,
दर्शन ना पाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना।।

जिस दिन भी बाबा तेरे,
भजन मैं ना गाऊं,
भजन मैं ना गाऊ बाबा,
तुझे ना रिझाऊं,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना,
ऐसा दिन बाबा आए ही ना।।

See also  धन्यवाद करदे आ तेरा दातिए | Lyrics, Video | Durga Bhajans

जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं Video

जिस दिन भी बाबा तेरे भजन मैं ना गाऊं Video

गायक / प्रेषक सन्नी श्याम दीवाना।
मोबाइल 9996501616
लेखिका राखी नरेंद्र गोयल।

Browse all bhajans by Sunny Deewana

Browse Temples in India

Recent Posts