Jis Ghadi Meri Ye Jaan Nikale Super Hit Krishna Bhajan Chitra Vichitra Ji Maharaj

जिस घडी मेरी ये जान निकले,
उस वक़्त तुम चले आना,
अकेले मत आना नंदलाला संग राधा जी को लाना,
जिस घडी मेरे ये जान निकले उस वक़्त तुम चले आना 

हस ते हसते निकले दम,
विशढंन का मत देना गम,
छवि दिख ला देना प्यारी ओ मेरे बांके बिहारी,
जोगी हो युगल सन्मुख मेरे तुम आकर दर्श दिखाना,
जिस घडी मेरे ये जान निकले उस वक़्त तुम चले आना 

चलने की हो तयारी,
नैनं में हो छवि तुम्हारी,
इतनी है विनय हमारी,
ओ मेरे बांके बिहारी,
आ जाना तुम प्रानन प्यारे मत करना कोई बहाना,
जिस घडी मेरे ये जान निकले उस वक़्त तुम चले आना 

जब प्राण कंठ में आवे,
दिल तुझको श्याम भुलावे,
तुम से है मेरी यारी,
ओ मेरे बांके बिहारी,
जीवन तेरा तेरे अर्पण ओ मुरली वाले कान्हा,
जिस घडी मेरे ये जान निकले उस वक़्त तुम चले आना 

पागल की तुम से विनती.
हर घडी सांस को गिनती,
बीती ये उमरिया सारी,
ओ मेरे बांके बिहारी,
मर मर जन्म लू दुनिया में तेरा भूलू नहीं तराना,
जिस घडी मेरे ये जान निकले उस वक़्त तुम चले आना

Browse all bhajans by Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
See also  किस विधि से तोहे राखू साँवरिया | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts