जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है लिरिक्स

Jis Ghar Me Babosa Ki Divya Jyot Jalti Hai

जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है लिरिक्स (हिन्दी)

उस घर के हर दरवाजे पर,
खुशियाँ पहरा देती है,
जिस घर में बाबोसा की,
दिव्य ज्योती जलती है।।

उस घर की चौखट पर,
जय बाबोसा लिखा होगा,
कही पे बाबोसा का मुकुट,
कहि पे घोटा रखा होगा,
उस घर से हर अला बला,
कोसो दूर रहती है,
जिस घर मे बाबोसा की,
दिव्य ज्योती जलती है।।

शुभ लाभ हर कोने में,
संग रिद्धि सिद्धि रहती है,
ये स्वर्ग से सुन्दर घर वो,
जहाँ प्रेम की गंगा बहती है,
संस्कारो की पूंजी,
उस घर मे जमा रहती है,
जिस घर मे बाबोसा की,
दिव्य ज्योती जलती है।।

बाबोसा की आज्ञा पाकर,
उस घर बाईसा आते है,
बाईसा के चरणो में,
सब नित नित शीश झुकाते है,
दिलबर ऐसी भक्ति तो,
किस्मतवाले को मिलती है,
जिस घर मे बाबोसा की,
दिव्य ज्योती जलती है।।

उस घर के हर दरवाजे पर,
खुशियाँ पहरा देती है,
जिस घर में बाबोसा की,
दिव्य ज्योती जलती है।।

गायक श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है Video

जिस घर में बाबोसा की दिव्य ज्योती जलती है Video

Browse all bhajans by Harsh Vyas
See also  जद जद चानन ग्यारस आवे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts