जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे लिरिक्स

Jis Path Pe Chala Us Path Pe Mujhe Bhajan

जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे लिरिक्स (हिन्दी)

जिस पथ पे चला,
उस पथ पे मुझे,
आँचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।

थक जायेगा जब राहों में,
बाहों का सिरहाना दूँगी,
तेरे सुने सुने जीवन में,
मैं प्यार का रंग भर दूँगी,
मुझे तेरे कदम,
नहीं बिंदीया से कम,
माथे पे सजाने दे।।

जीवन की डगर पे तुझ को,
साथी की ज़रूरत होगी,
दिया कैसे जलेगा अकेले,
बाती की ज़रूरत होगी,
मैं बनूँगी पिया,
तेरे पथ का दिया,
दिया पथ में जलाने दे।।

जिस पथ पे चला,
उस पथ पे मुझे,
आँचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।

स्वर बृज रस अनुरागी पूनम दीदी।

जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे Video

जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे Video

Browse all bhajans by Bruj Rasika Sadhwi Purnima
See also  एक बार संवारे से तुम लोह लगाके देखो Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts