जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है Lyrics

mere sar pe sada tera hath rahe

जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है Lyrics in Hindi

जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है
मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है
ओ बाबा तेरे कदमो पे, करता हूँ फरियाद मैं
सारे जहान ने ठुकराया, तो आया तेरे पास मैं
करुणा का सागर तूँ, दया का भंडार है
माँ की ममता तूँ ही, पिता का प्यार है

मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
ॐ साईं राम
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे

ऐ मालिक जिसने भी तेरा, नाम ही लिया है
तूने उसका सारा, घर भर दिया है
अंधे को दिखाया तूने, लंगड़े को दौड़ाया है
उजड़ी हुई दुनियां तुने, फिर से वसाया है
मेरी नईया बीच में, किनारा चाहिए
ऐ बाबा मुझे बस, इतना सहारा चाहिए

अंधेरों में जैसे, चिराग रहे
ॐ साईं राम
हो अंधेरों में जैसे, चिराग रहे
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे

एक ही जगह साँचा, सारे संसार में
सब कुछ मिल जाता है, तेरे दरबार में
सोया हुआ नसीब, फिर से जाग जाता है
भूत प्रेत दुष्टों का, साया भाग जाता है
साधु सिकंदर, न दुनियां का कमाल दे
ऐ मालिक मेरी झोली में, इतना ही डाल दे

हो चाहे धन और दौलत, न पास रहे
ॐ साईं राम
हो चाहे धन और दौलत, न पास रहे
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे

जिसको भी मेरे बाबा, तुझ पर ऐतबार है
उसके लिए तो हर दिन, मानो एक त्यौहार है
तूँ ही बाबा भोला है, तूँ ही बाबा मौला है
किसीने मसीहा तुझको तो किसी ने, नानक जी बोला है
तुझको आता देना बाबा, मुझको आता लेना
मेरे लिए बाबा बस, इतना ही कर देना

हो मेरे सर पे सदा, तेरा हाथ रहे
ॐ साईं राम
हो मेरे सर पे सदा, तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे

See also  कान्हा सारी दुनिया बतावे थाने चौर चौरी करणो छोड़ो जी महासू  रिस्तो जोड़ो जी Lyrics Bhajans Bhakti Song

Download PDF (जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है )

जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है

Download PDF: जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है Lyrics

जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है Lyrics Transliteration (English)

Jisne Bhi Tere Kadmo Pe Sar Ko Jhukaya Hai
Mere Shirdi Wale Baba Tune Gale Se Lagaya Hai

O Baba Kadmo Pe Tere Karta Hu Fariyad Mai
Sare Jaha Ne Thukraya To Aaya Tere Pass Me

Karuna Ka Sagar Tu Daya DK Bhandar Hai
Maa Ki Mamta Tuhi Pita Ka Pyar Hai

Mere Sar Pe Sada Tera Haath Rahe
Om Sai Ram

O Mere Sar Pe Sada Tera Haath Rahe
Sai Baba Tu Hamesha Mere Sath Rahe
Sai Baba Tu Hamesha Mere Sath Rahe

Mere Sar Pe Sada Tera Haath Rahe
Mere Sar Pe Sada Tera Haath Rahe

Sai Baba Tu Hamesha Mere Sath Rahe
Sai Baba Tu Hamesha Mere Sath Rahe

O jaise jyoti prakash dono sath rahe
O jaise jyoti prakash dono sath rahe

Shirdi wale to hamesha mere pass rahe
Shirdi wale to hamesha mere pass rahe

जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है Video

जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है Video

See also  खिल गए सारे नज़ारे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

https://www.youtube.com/watch?v=FhdXrQvbyB4

Browse all bhajans by Dilip Shadangi

Browse Temples in India

Recent Posts