जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन लिरिक्स

Jiska Baba Chalaye Use Kya Fikar

जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हाल क्या है दिलों का।

मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मेरी परवाह करता,
ये आठों पहर,
जिसका बाबा चलाये,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।


जबसे बाबा के जादू,
का छाया असर,
मेरी राहों के कांटे,
हुए बेअसर,
हारते हो को जीता दे,
ये है जादूगर,
जिसका बाबा चलाये,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

मस्त रहता हूँ,
बाबा की मस्ती में मैं,
मेरे बाबा खिवैया,
इनकी कश्ती भी मैं,
और मांगे क्या सोनी,
मिला इनका दर,
जिसका बाबा चलाये,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

आई मुश्किल घडी हो,
जरुरत पड़ी,
पल में आ जाता है,
लेके मोरछड़ी,
साथ है ये तो कट जाएगा,
हर सफर,
जिसका बाबा चलाये,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर,
जिसका बाबा चलाए,
उसे क्या फिकर,
मेरी परवाह करता,
ये आठों पहर,
जिसका बाबा चलाये,
उसे क्या फिकर,
मुझको ना कोई चिंता,
नहीं कोई डर।।

जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन Video

जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर भजन Video

Browse all bhajans by Soni Shrivastava
See also  जितना राधा रोई कान्हा के लिए भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts