जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता लिरिक्स

Jo Tu Na Meharba Hota

जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मुझे तेरी मोहब्बत का।

जो तू ना मेहरबां होता,
तो जीवन ना खिला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

ये भी देखें मुझे सबकुछ मिला।

नहीं विश्वास होता है,
के मुझ पर है कृपा तेरी,
मेरी झोली को भर डाला,
ना देखि कुछ खता मेरी,
यूँ ही बर्बाद रह जाता,
जो ना ये सिलसिला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

सुना था मैंने दुनिया से,
तू बिन बोले समझ जाए,
छुपा सकता हूँ लोगों से,
तुझे सब हाल दिख जाए,
नहीं आता निकट तेरे,
जो ना ये फासला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

तेरे इस प्रेम के आगे,
नहीं नज़रें उठा पाऊं,
मिला जो तेरे पंकज को,
कभी वो सोच ना पाऊं,
बहुत पहले ही कह देता,
अगर जो होंसला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

जो तू ना मेहरबां होता,
तो जीवन ना खिला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

Singer Rahul Singh

जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता Video

जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता Video

Browse all bhajans by Rahul Singh
See also  कोई लाख करे कितना जतन रे होनी सदा ही होवे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts