काम तो श्याम ही आएंगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
काम तो श्याम ही आएंगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

काम तो श्याम ही आएंगे भजन लिरिक्स

Kaam To Shyam Hi Aayenge

काम तो श्याम ही आएंगे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

दरबदर जो भटक रहे है,
और कहां वो जाएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे।।

कुल जगत में श्याम के जैसा,
कोई भी दातार नहीं,
श्याम के रहते है इस दुनिया में,
कोई भी लाचार नहीं,
नहीं रुकेगा काम श्याम जब,
मोरछड़ी लहराएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।

बाल ना बांका हो सकता जब,
सर पे हाथ हो बाबा का,
हार नहीं सकता वो जिसको,
मिले साथ मेरे बाबा का,
बैठा बाबा खोल खजाने,
आएंगे सो पाएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।

श्याम धनी की चौखट पे है,
हर पल रहमत बरस रही,
श्याम के प्रेमी वो पा जाते,
जिसको दुनिया तरस रही,
दिल से याद करो बाबा को,
दिल से याद करो राजा को,
नीले चढ़ के आएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।

नाथ मिले तेरा साथ फिरूं मैं,
बन के बावरा खाटू में,
तेरी शरण में तेरे भजन में,
सारा जीवन काटूँ मैं,
बांधे रखना डोर प्रीत की,
वरना हम मर जाएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।

दरबदर जो भटक रहे है,
और कहां वो जाएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे।।

Singer AN Chauddri

काम तो श्याम ही आएंगे भजन Video

काम तो श्याम ही आएंगे भजन Video

See also  राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी | Lyrics, Video | Krishna Bhajans
Browse all bhajans by AN Chauddri

Browse Temples in India

Recent Posts