Contents
‘Kab Hoga Milan Humara’ is a soulful bhajan that has touched the hearts of many devotees. Sung by the talented Saket Bairoliya, this bhajan is a beautiful expression of longing for the divine. The lyrics, penned by Mahabir Saraf ‘Takim’, are a heartfelt plea for union with the beloved, while the music, composed by Dipankar Da, adds to the emotional depth of the song.
The bhajan’s simple yet powerful lyrics, combined with Saket Bairoliya’s mellifluous voice, create a deeply spiritual atmosphere that resonates with listeners. The haunting melody and poignant lyrics evoke a sense of longing and devotion, making it a popular choice for those seeking solace and spiritual connection.
Whether you are a seasoned devotee or simply someone seeking a moment of peace and reflection, ‘Kab Hoga Milan Humara’ is a bhajan that is sure to touch your heart and soul. With its timeless message of love and devotion, this bhajan is a true gem in the world of devotional music.
कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज: तुझे सूरज कहूं या चंदा।
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
नैनो में छवि तुम्हारी,
सांसो में नाम तुम्हारा,
कब होंगा मिलन हमारा,
कब होंगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।
बैठे पलक बिछाए,
आने की आस लगाए,
आओगे जब तुम कान्हा,
पलकों पे तुझको बिठाए,
हम करेंगे सेवा तेरी,
मिलता रहे प्यार तुम्हारा,
नैनो में छवि तुम्हारी,
सांसो में नाम तुम्हारा,
कब होंगा मिलन हमारा,
कब होंगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।
तेरे ही भरोसे कान्हा,
हम आगे बढ़ते जाए,
देखे ना कभी हम मुड़के,
राहों को सुगम बनाए,
पग पग हरपल ओ कान्हा,
देना तू साथ हमारा,
नैनो में छवि तुम्हारी,
सांसो में नाम तुम्हारा,
कब होंगा मिलन हमारा,
कब होंगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।
मालिक तुमसा हम पाकर,
मस्ती में झूमे गाएं,
नित नए तराने बुनकर,
चरणों में तेरे चढ़ाए,
अरदास यही टीकम की,
हरि दास बना लो तुम्हारा,
नैनो में छवि तुम्हारी,
सांसो में नाम तुम्हारा,
कब होंगा मिलन हमारा,
कब होंगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
नैनो में छवि तुम्हारी,
सांसो में नाम तुम्हारा,
कब होंगा मिलन हमारा,
कब होंगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।
कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा Video
कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा Video
Singer: Saket Bairoliya
Title :- Kab Hoga Milan Humara
Singer :- Saket Bairoliya
Lyrics :-Mahabir Saraf ‘Takim’
Music :-Dipankar Da