प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स Lyrics

Kabhi Kabhi Bhagavan Ko Bhi Bhakton Se

प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स Lyrics in Hindi

प्रभु केवट की नाव चढ़े
कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े।
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े ॥

अवध छोड़ प्रभु वन को धाये,
सिया-राम लखन गंगा तट आये।
केवट मन ही मन हर्षाये,
घर बैठे प्रभु दर्शन पाए ।
हाथ जोड़ कर प्रभु के आगे केवट मगन खड़े।
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चड़े ॥

प्रभु बोले तुम नाव चलाओ,
पार हमे केवट पहुचाओ ।
केवट बोला सुनो हमारी,
चरण धुल की माया भारी ।
मैं गरीब नैया है मेरी नारी ना होए पड़े।
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चड़े ॥

चली नाव गंगा की धारा,
सिया राम लखन को पार उतारा ।
प्रभु देने लगे नाव चढाई,
केवट कहे नहीं रघुराई ।
पार किया मैंने तुमको,
अब मोहे पार करो।
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े ॥

केवट दौड़ के जल भर ले आया,
चरण धोय चरणामृत पाया ।
वेद ग्रन्थ जिन के गुण गाये,
केवट उनको नाव चढ़ाए ।
बरसे फूल गगन से ऐसे,
भक्त के भाग्य जगे।
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े।।

See also  Mujhe apani sharan mein le lo raam, le lo Raam Lochan man mein jagah na ho to Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Download PDF (प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स )

प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स

Download PDF: प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स Lyrics

प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स Lyrics Transliteration (English)

प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स Video

प्रभु केवट की नाव चढ़े भजन लिरिक्स Video

Browse Temples in India

Recent Posts