कभी तो ये मैया माझी बन जाती है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कभी तो ये मैया माझी बन जाती है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कभी तो ये मैया माझी बन जाती है भजन लिरिक्स

Kabhi To Ye Maiya Majhi Ban Jati Hai

कभी तो ये मैया माझी बन जाती है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

कभी तो ये मैया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है,
अंगुली पकड़ मेरी,
रस्ता दिखाती है,
तो बोलो ना
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।

ठोकर लगी मुझको,
पत्थर नुकीला था,
पर चोंट ना आई,
मैया ने संभाला था,
तो बोलो ना
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।

जो ठुकरा दिया हमको,
हम किसको बोलेंगे,
दर तेरे खड़े होकर,
छुप छुप के रो लेंगे,
तो बोलो ना
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।

कोई सुख से सोता है,
कोई भूखा रोता है,
किसका भी दोष नहीं,
कर्मो का तोता है,
तो बोलो ना
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।

मेरे इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
और प्राण निकल जाए,
तो बोलो ना
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।

कभी तो ये मैया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है,
अंगुली पकड़ मेरी,
रस्ता दिखाती है,
तो बोलो ना
कभी तो ये मईया,
माझी बन जाती है,
कभी तो ये मईया,
साथी बन जाती है।।

See also  तू मेरी माता बेटा मैं तेरा तू ज्योति मैं अंधेरा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक मनीष तिवारी।

कभी तो ये मैया माझी बन जाती है भजन Video

कभी तो ये मैया माझी बन जाती है भजन Video

Browse all bhajans by Manish Tiwari

Browse Temples in India

Recent Posts