कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन लिरिक्स

Kabse Tumko Pukare Sanware Aao

कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: थोड़ा सा प्यार हुआ है।

कबसे तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।।

मेरा तो काम बाबा,
बस तेरा नाम लेना,
तेरी है जिम्मेदारी,
गिरूं तो थाम लेना,
मैं तो अपनी निभाऊं,
मैं तो अपनी निभाऊं,
तुम भी अपनी निभाओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।।

हँसता मुझ पर ज़माना,
मारता रोज ताना,
पूछते लोग मुझसे,
कहाँ है तेरा कान्हा,
तुम खड़े साथ मेरे,
तुम खड़े साथ मेरे,
ज़माने को जताओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।।

गोलू आँखों को तेरी,
मैं नया ख्वाब दूंगा,
ज़माने के सवालों,
का मैं जवाब दूंगा,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़ारा देखते जाओ,
साथ तेरे श्याम है तुम,
खुल के मुस्काओ।।

कबसे तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कबसे तुमको पुकारें,
सांवरे आओ।।

कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन Video

कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन Video

Browse all bhajans by Shital Chandak Sharma
See also  बोलो जय माता दी सारे | Lyrics, Video | Durga Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts