कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे भजन लिरिक्स

Kahe To Kahe Kaise Shyam Hum Aapse

कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जियें तो जियें कैसे।

कहें तो कहें कैसे,
श्याम हम आपसे,
कुछ ना मिला है मुझे,
दरबार से,
कहे तो कहे कैसे,
श्याम हम आपसे।।

नहीं कोई तेरे सिवा,
तूने ही तो देखा है,
तूने ही बदली,
जीवन की हर रेखा है,
कितने गिनाऊँ,
पर्चे तुम्हारे,
तेरी कृपा से है,
चर्चे हमारे,
कहे तो कहे कैसे,
श्याम हम आपसे।।

मुझे यदि कहे कोई,
बिना तेरे हो जीना,
सच सच कहूं मैं बाबा,
बेहतर है मरना,
रहकर जुदा तुझसे,
जी ना सकूंगा,
बातें मैं दिल की किसी से,
कह ना सकूंगा,
कहे तो कहे कैसे,
श्याम हम आपसे।।

ये मैं नहीं कहता मैंने,
तुझे कभी देखा है,
पर ये सही है तूने ही,
मुझे देखा है,
करके कृपा तूने,
जीवन संवारा,
तेरे सिवा नहीं,
कोई गवारा,
कहे तो कहे कैसे,
श्याम हम आपसे।।

कहें तो कहें कैसे,
श्याम हम आपसे,
कुछ ना मिला है मुझे,
दरबार से,
कहे तो कहे कैसे,
श्याम हम आपसे।।

कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे भजन Video

कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे भजन Video

Browse all bhajans by Sanjay Mittal
See also  था बिन म्हारी आंख्या हो गई बावली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts