कैसे दर आऊं मैं तेरे दरश पाने को शिव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कैसे दर आऊं मैं तेरे दरश पाने को शिव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कैसे दर आऊं मैं तेरे दरश पाने को शिव भजन लिरिक्स

Kaise Dar Aau Main Tere Darash Pane Ko

कैसे दर आऊं मैं तेरे दरश पाने को शिव भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज कोई पत्थर से ना।

कैसे दर आऊं,
मैं तेरे दरश पाने को,
हे शिव शंकर दर्शन दे दो,
अपने दीवाने को,
हे शिव शंकर दर्शन दे दो,
अपने दीवाने को।।

जिसको भी चाहो तुम,
दर पे बुलाते बाबा,
मुझ अभागे को क्यों तुम,
हो सताते बाबा,
मुझे दर पे बुला लो,
गले अपने लगा लो,
मेरी सच्ची है भक्ति,
जो चाहे आजमा लो,
छोड़ के आऊंगा मैं,
छोड़ के आऊंगा मैं,
सारे इस ज़माने को,
हे शिव शंकर दर्शन दे दो,
अपने दीवाने को।।

मेरे कर्मो की सजा है जो,
दरश पा ना सका,
तेरे दरबार मेरे बाबा,
मैं जो आ ना सका,
मेरे पापों को हे शिव,
ना दिल से यूँ लगाओ,
मुझे भी दे दो माफ़ी,
दरश अपने कराओ,
मन में है मूरत तेरी,
मन में है मूरत तेरी,
आऊंगा सजाने को,
हे शिव शंकर दर्शन दे दो,
अपने दीवाने को।।

दर तेरे बाबा मैं,
क्या ले करके आऊंगा,
तू तो दानी है तुझको,
क्या मैं चढ़ाऊंगा,
पास श्रद्धा है मेरे,
जो लेके दर पे आऊं,
अपनी भक्ति के बाबा,
फुल तुझको चढाऊं,
रूठे है बाबा,
रूठे है बाबा,
आऊंगा मैं मनाने को,
हे शिव शंकर दर्शन दे दो,
अपने दीवाने को।।

See also  Ye Chauki Jhandewali Ki By Narendra Chanchal [Full Song] I Sohna Dwar Maa Ka

कैसे दर आऊं,
मैं तेरे दरश पाने को,
हे शिव शंकर दर्शन दे दो,
अपने दीवाने को,
हे शिव शंकर दर्शन दे दो,
अपने दीवाने को।।

Singer Ram Kumar Lakkha

कैसे दर आऊं मैं तेरे दरश पाने को शिव भजन Video

कैसे दर आऊं मैं तेरे दरश पाने को शिव भजन Video

Browse all bhajans by Ram Kumar Lakkha

Browse Temples in India

Recent Posts