कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले लिरिक्स

Kalyug Me Fir Se Aaja Damru Bajane Wale

कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले लिरिक्स (हिन्दी)

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुःख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले।।

विष पीके तुमने बाबा,
संसार को बचाया,
भैरव के रूप में भी,
महाकाल बनके आया,
दानव को फिर मिटा जा,
तांडव रचाने वाले,
कलयुग मे फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले।।

दानव देव ऋषियों ने,
सबने है तुम्हे ध्याया,
संतो के लिए बाबा,
सातों धाम रचाया,
भक्तो को फिर जगा जा,
उज्जैन वाले बाबा,
कलयुग मे फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले।।

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुःख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले।।

गायक / प्रेषक ऋतुराज महाराज।

कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले Video

कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले Video

Browse all bhajans by Rituraj Maharaj
See also  श्याम प्रभु ने भुलाया है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts