कान्हा ने बजाई बंशी होठों से लगाई बंशी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कान्हा ने बजाई बंशी होठों से लगाई बंशी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कान्हा ने बजाई बंशी होठों से लगाई बंशी लिरिक्स

Kanha Ne Bajai Bansi Honthon Se Lagai Bansi

कान्हा ने बजाई बंशी होठों से लगाई बंशी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: पहली पहली बार बलिए।

कान्हा ने बजाई बंशी,

दोहा बांस की बांसुरी गजब ढा गयी,
मिट गई भूख और प्यास,
श्याम दीवानी गोपी धाई,
पिया मिलन की आस।

कान्हा ने बजाई बंशी,
होठों से लगाई बंशी,
फिर जाने क्या हो गया,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया।।

हो गई दीवानी सारी,
ब्रजवासी गोपियां,
यमुना के तीर धाई,
प्रेमभरी गोपियां,
सबने निहारी बंशी,
बांके बिहारी बंशी,
होठों से जो छू लिया हाय,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया।।

बांसुरी तो सौत हुई,
जग से छुड़ाई रे,
श्याम सलोने तेरे,
हाथों बिकाई रे,
हाय ये निगोड़ी बंशी,
कान्हा तुम्हारी बंशी,
जादू किया रे क्या किया हाय,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया।।

कैसे बताएं तुझ बिन,
जिया नही जाए रे,
कान्हा ही कान्हा दीखे,
आंखो के आगे रे,
हमे ना सुहाए बंशी,
श्याम मन भाए बंशी,
हमपे जुलुम ये क्या किया हाय,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया।।

कान्हा ने बजाईं बंशी,
होठों से लगाई बंशी,
फिर जाने क्या हो गया,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया।।

गायक विद्याकान्त झा।
लेखक आचार्य श्यामलकिशोरजी महाराज।

कान्हा ने बजाई बंशी होठों से लगाई बंशी Video

कान्हा ने बजाई बंशी होठों से लगाई बंशी Video

Browse all bhajans by Vidhyakant Jha
See also  तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts