Koi Pyar Se Mere Shyam Ko Saja De Gajab Ho Jayega
Koi Pyar Se Mere Shyam Ko Saja De Gajab Ho Jayega

Kanhiya Mittal Bhajan – Koi Pyar Se Mere Shyam Ko Saja De Gajab Ho Jayega

कोर्इ प्यार से मेरे श्याम को सजादे
गजब हो जायेगा गजब हो जायेगा

गंगा जल से इन्हें नहलाओ
सारे जमाने का इतर लगाओ
फिर रंग बसंती चोला पहनाले
गजब हो जायेगा गजब हो जायेगा||

ज़िन्दगी के दुखो से कभी उदास नहीं होते
यूपी में रहने वाले कभी निराश नहीं होते
इन हाथो की लकीरो पे भरसो मत करना
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के
माथे पर रोली का टीका लगा के
फिर आर्इना मेरे श्याम को दिखा दे
गजब हो जायेगा गजब हो जायेगा ||

आदमी कहे मैं बड़ा तो धरती पे क्यों खड़ा
और धरती कहे मैं बड़ा तो शेष नाग पे क्यों पड़ी
नाग कहे मैं बड़ा तो शिव जी के गले में क्यों पड़ा
भोले नाथ कहे मैं बड़ा तो कैलाश पे क्यों खड़ा
कैलाश कहे मैं बड़ा तो रावण के हाथो में क्यों पड़ा
रावण कहे मैं बड़ा तो बाली के हत्थे क्यों चढ़ा
बाली कहे मैं बड़ा तो राम के हाथो क्यों मारा
राम कहे मैं बड़ा तो मुज्जफर नगर वालो के पीछे क्यों पड़ा

कानों में कुण्डल वैजयंती माला
दुल्हा लगे है नंद जी का लाला
इन भक्तों को बराती बना ले
गजब हो जायेगा गजब हो जायेगा ||

नजर लगे ना रार्इ नूण वारो
श्याम परिवार को लागे बड़ा प्यारो
कोर्इ प्रेम करके प्रेम से रिझाले
गजब हो जायेगा गजब हो जायेगा ||

कोर्इ प्यार से मेरे श्याम को सजादे
गजब हो जायेगा गजब हो जायेगा||

See also  Classic Khatu Shyam Bhajan - Aaye Hai Din Phaagan ke by Shankar Chaudhury

Browse Temples in India

Recent Posts