करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन लिरिक्स

Karo Na Sunwai Hai Dil Se Duhai

करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: वफ़ा ना रास आई।

करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई,
सुनलो बाबा श्याम,
तेरी आली सरकार,
खाली जोगी ने है,
श्याम सेवा चाहि,
करो ना सुनवाईं,
है दिल से दुहाई।।

माना की कमी है मुझमे सुनो,
मुझे फिर भी तुम अपना लेना,
खारे सागर सा नीर हूँ मैं,
मुझे मीठी झिर बना देना,
अब करूँ क्या बता,
जो तू ले अपना,
तेरी ज्योत है मन में जगाई,
करो ना सुनवाईं,
है दिल से दुहाई।।

कोई पूछे तेरे तख्ते में है क्या,
तेरी मूरत श्याम दिखाता हूँ,
कोई पूछे हसरत क्या है तेरी,
मैं श्याम की खिदमत चाहता हूँ,
कैसे जियूं उस बिन,
गिन गिन रात दिन,
नहीं सही जाए ये जुदाई,
करो ना सुनवाईं,
है दिल से दुहाई।।

दिन रात मैं चाहूँ दिल से सुनूं,
सत्संग कीर्तन में रमा रहूं,
ना कुछ भी चिंता रहे मुझे,
लखदातारी में पड़ा रहूं,
सोनी तेरा ध्यान,
धरे सुबह और शाम,
बस है यही आस लगाई,
करो ना सुनवाईं,
है दिल से दुहाई।।

करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई,
सुनलो बाबा श्याम,
तेरी आली सरकार,
खाली जोगी ने है,
श्याम सेवा चाहि,
करो ना सुनवाईं,
है दिल से दुहाई।।

स्वर मनीष तिवारी।

करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन Video

करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन Video

See also  Yashomati maiyaa se bole nandlala, Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Browse all bhajans by Manish Tiwari

Browse Temples in India