करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले लिरिक्स

Karte Hai Tumse Itna Pyar Muraliya Wale

करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले लिरिक्स (हिन्दी)

करते है तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले,
तेरे जैसा नही,
कोई यार मुरलिया वाले।।

तेरे जैसा मेरा भगवान,
कोई और नहीं,
तेरे जैसा न मेहरवान,
मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।

तेरे जैसा नहीं है,
शक्तिमान और कोई,
तेरे जैसा नही,
दिलदार मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।

तेरे जैसा नहीं है,
सेठ सारी दुनिया में,
तेरे जैसी नहीं,
सरकार मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।

तेरे जैसा नही,
दीनों का कोई रखवाला,
और राजेंद्र सा गुनहगार,
मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।

करते है तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले,
तेरे जैसा नही,
कोई यार मुरलिया वाले।।

गीतकार/गायक राजेन्द्र प्रसाद सोनी।

करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले Video

करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले Video

Browse all bhajans by rajendra prasad soni
See also  चांदनी फीकी पड़ जाये कृष्ण भजन लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts