कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई लिरिक्स

Kartik Ki Gyaras Aayi Nayi Umange Hai Laayi

कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई लिरिक्स (हिन्दी)

कार्तिक की ग्यारस आई,
नयी उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।

तर्ज: बार बार दिन ये आए।

बेशुमार भक्तो ने,
उपकार तेरा देखा,
जो किया है भक्तो से,
वो प्यार तेरा देखा,
मुझे भी है ऐ मेरे श्याम,
तेरी जरुरत,
मेरी जिंदगी के रथ का,
तू जो सारथि बन जाए,
तेरे हाथ में डोर रहे,
ये मेरी है आरजू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।

तू हुआ है नहीं जिसका,
नाम लूँ मैं किसका,
जिसने तेरा नाम लिया,
तू हो गया है उसका,
कही नहीं कही पे भी,
तुमसा ऐ मेरे श्याम,
भगत है जिसके गुण गाए,
बार बार दर्शन पाए,
तेरा दर ना छूटे श्याम,
बुलाना हर एक साल तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।

भक्त तेरे आए है,
तुझको दे बधाई,
भेंट तोहफा क्या हम दे,
ओ रे किशन कन्हाई,
यही कहे पन्ना तुझे,
हाथ जोड़कर ऐ श्याम,
सर पे तेरा हाथ रहे,
जीवन भर तेरा साथ रहे,
तेरे दर को बाबा श्याम,
कभी ना मैं भूलूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।

See also  धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कार्तिक की ग्यारस आई,
नयी उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूँ,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।

कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई Video

कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई Video

Browse all bhajans by Lakhbir Singh Lakkha

Browse Temples in India

Recent Posts