कौन दिशा में तोरी बाजे रे मुरलिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कौन दिशा में तोरी बाजे रे मुरलिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कौन दिशा में तोरी बाजे रे मुरलिया लिरिक्स

Kaun Disha Me Tori Baje Re Muraliya

कौन दिशा में तोरी बाजे रे मुरलिया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज कौन दिशा में लेके।

कौन दिशा में तोरी,
बाजे रे मुरलिया,
सूरत प्यारी ओ बनवारी,
जरा देखन दे, देखन दे,
कौन दिशा में तेरी,
बाजे रे मुरलिया।।

मुरली की धुन सुनके सभी है,
दर्शन को बेचैन हो,
राधा की सुधबुध खोई है,
कैसे कटेगी रैन हो,
पंख पखेरू अरु नर नारी,
सबके व्याकुल नैन हो,
अंखियों से दूर कहां,
गया ओ रे छलिया,
सूरत प्यारी ओ बनवारी,
जरा देखन दे, देखन दे,
कौन दिशा में तेरी,
बाजे रे मुरलिया।।

गोकुल वासी भी व्याकुल है,
कब आओगे गांव हो,
गोपी हो या ब्रज बालाएं,
सबके थक गए पांव हो,
आओ मोहन तुमको पुकारे,
आज कदम की छांव हो,
तुमको पुकारे कान्हा,
राधा की पायलिया,
सूरत प्यारी ओ बनवारी,
जरा देखन दे, देखन दे,
कौन दिशा में तेरी,
बाजे रे मुरलिया।।

फिर से फोड़ो राधा की मटकी,
तुम कंकरिया मार दो,
प्रेम के भूखे सब ही यहां है,
सबको आकर प्यार दो,
विप्र सुदामा को तारे हो जैसे,
भक्तों को भी तार दो,
गैया चराने आओ,
छोड़ के महलिया,
सूरत प्यारी ओ बनवारी,
जरा देखन दे, देखन दे,
कौन दिशा में तेरी,
बाजे रे मुरलिया।।

कौन दिशा में तोरी,
बाजे रे मुरलिया,
सूरत प्यारी ओ बनवारी,
जरा देखन दे, देखन दे,
कौन दिशा में तेरी,
बाजे रे मुरलिया।।

स्वर डॉ. मनोहर मिश्रा जी।
प्रेषक पवन शर्मा जी।

See also  तू छिपा है क्या तुझको ढूंढे यहाँ Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

कौन दिशा में तोरी बाजे रे मुरलिया Video

कौन दिशा में तोरी बाजे रे मुरलिया Video

Browse all bhajans by Manohar Mishra

Browse Temples in India

Recent Posts