खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन लिरिक्स

Khak Se Uthaya Aapne Mere Sanware

खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज जिए तो जिए कैसे।

खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे,
अपना बनाया आपने,
मेरे सांवरे,
खाक से उठाया आपनें,
मेरे सांवरे।।

सोचता हूँ श्याम बिना,
जिंदगी ये क्या होती,
गम की काली रातों की,
सुबह नहीं होती,
अंधेरों से मुझको,
तुमने निकाला,
जीवन में आया,
बनके उजाला,
खाक से उठाया आपनें,
मेरे सांवरे।।

अपना नहीं था कोई,
अपनों का मेला था,
रिश्तों की भीड़ में,
मैं रह गया अकेला था,
बनकर जो आया,
अपना मेरा,
भूलूँ मैं कैसे कर्जा तेरा,
खाक से उठाया आपनें,
मेरे सांवरे।।

बस एक अर्जी ये ही,
मुझको निभा लेना,
प्रेम से कन्हैया थोड़ा,
मुस्कुरा देना,
चरणों में गुजरे,
जीवन ये सारा,
दीपक रहे ना,
कोई भी हारा,
खाक से उठाया आपनें,
मेरे सांवरे।।

खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे,
अपना बनाया आपने,
मेरे सांवरे,
खाक से उठाया आपनें,
मेरे सांवरे।।

Singer Sachin Shyam Premi

खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन Video

खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन Video

Browse all bhajans by Sachin Shyam Premi
See also  लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts