खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये लिरिक्स

Khatu Ki Yaad Jab Jab Aaye Dil Mera Bhar Aaye

खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: रिमझिम के गीत।

खाटू की याद जब जब आये,
हाये दिल मेरा भर आये,
मेरे श्याम दो पंख हमें तुम दे दो,
ताकि उड़ करके आ जाये।।

मेरा आना दर्शन पाना,
वो तुम्हारा अदा से मुस्कुराना,
जब जब देखे मेरे आंसू,
वो तुम्हारा गले से लगाना,
वो घड़ियाँ हम श्याम,
कैसे भूले भूले,
भूले तो मर जाए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाये दिल मेरा भर आए।।

तू आधार है तू दातार है,
तेरे प्रेमी तो लाखो हज़ार है,
एक दूजे को ना पहचाने,
फिर भी कितना बड़ा परिवार है,
तू उनका एक ही रखवाला,
बाबा हार के जो दर आये,
खाटू की याद जब जब आए,
हाये दिल मेरा भर आए।।

बाबा यारी ये हमारी,
है हमें अपनी जान से भी प्यारी,
मिलने तुमसे मैं नित आऊं,
है मेरे दिल की यही बेकरारी,
निज चरणों में मीतू को लेले,
बाबा कुछ ऐसा कर जाए,
खाटू की याद जब जब आए,
हाये दिल मेरा भर आए।।

खाटू की याद जब जब आये,
हाये दिल मेरा भर आये,
मेरे श्याम दो पंख हमें तुम दे दो,
ताकि उड़ करके आ जाये।।

Writer & Singer Amit Kalra Meetu

खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये Video

खाटू की याद जब जब आये दिल मेरा भर आये Video

See also  गुणगान तेरा यश गान तेरा Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by Amit Kalra Mithu

Browse Temples in India