खाटू श्याम तेरे नाम की जय Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाटू श्याम तेरे नाम की जय Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाटू श्याम तेरे नाम की जय लिरिक्स

Khatu Shyam Tere Naam Ki Jay

खाटू श्याम तेरे नाम की जय लिरिक्स (हिन्दी)

खाटू श्याम का नाम है,
रोज सुबह और शाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटू श्याम तेरे नाम की जय,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।

श्याम नाम मैं,
जपता आठो याम,
ये पूरण करते है,
सबके काम,
हारे का ये सहारा है,
दुखियों का ये दुलारा है,
सुनो आम के आम है,
गुठलियों के भी दाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।

श्याम कुंड की,
महिमा बड़ी अपार,
कर स्नान तो,
हो जावे उद्धार,
प्यारा बड़ा ही धाम है,
जाके तीन बाण ही निशान है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।

श्याम नाम थारो,
कर देगो उद्धार,
खाटू जाके शीश,
नवा ले यार,
फीको भी मीठो लागे,
जाके करते सब गुणगान है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।

खाटू श्याम का नाम है,
रोज सुबह और शाम है,
बीस के बारह दस के छः,
खाटू श्याम तेरे नाम की जय,
बीस के बारह दस के छः,
खाटु श्याम तेरे नाम की जय।।

गायक शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया।

खाटू श्याम तेरे नाम की जय Video

खाटू श्याम तेरे नाम की जय Video

Browse all bhajans by Shirish Gupta
See also  बनू दास जनम जनम तक | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts