खाटू वाले आ जाओ श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाटू वाले आ जाओ श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाटू वाले आ जाओ श्याम भजन लिरिक्स

Khatu Wale Aa Jao

खाटू वाले आ जाओ श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज कस्मे वादे प्यार वफ़ा।

कबसे निहारे राह तुम्हारी,
खाटू वाले आ जाओ,
धीर गंवाए आस हमारी,
अब तो धीर बंधा जाओ,
कबसे निहारे राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ।।

जग के आगे आंसू छुपाते,
होंठ हंसी की लेकर के,
पर तेरे चरणों तक पहुंचे,
आँख से आंसू बहकर के,
शरणागत की लाज रखो तुम,
आकर गले लगा जाओ,
कबसे निहारे राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ।।

क्या है अपने क्या है पराए,
सबके ताने सहते है,
खाटू वाला आएगा,
हम तो ये सबसे कहते है,
हारों का साथी है तू,
हम हारे हमें जीता जाओ,
कबसे निहारे राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ।।

एक तेरी उम्मीद है बाबा,
तेरा एक भरोसा है,
गोलू जैसे ना जाने,
कितनो को तुमने पोसा है,
मेरा भरोसा हार ना माने,
आकर जीत दिला जाओ,
कबसे निहारे राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ।।

कबसे निहारे राह तुम्हारी,
खाटू वाले आ जाओ,
धीर गंवाए आस हमारी,
अब तो धीर बंधा जाओ,
कबसे निहारे राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ।।

Singer Sweta Kaushik

खाटू वाले आ जाओ श्याम भजन Video

खाटू वाले आ जाओ श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Sweta Kaushik
See also  अच्छे बुरे भी जैसे हालात में तू रखना मुझको मेरे कन्हिया तू औकात में रखना, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts