खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे भजन लिरिक्स

Khatu Wale Pakdo Mera Hath Re

खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे,
मैं भी तेरे चरणों का हूँ दास रे,
खाटू वालें पकड़ो मेरा हाथ रे।।

जब जब कोई विपदा आई,
मैंने तुम्हें पुकारा है,
तू ही आकर बाबा हमको,
देता रहा सहारा है,
सौंपी मैने नैया तेरे हाथ रे,
खाटू वालें पकड़ो मेरा हाथ रे।।

दुर्योधन के मेवा त्यागे,
साग विदुर घर खाए है,
भीलनी के बेर सुदामा के तंदुल,
रूचि रूचि भोग लगाए है,
अपनों से तू करता सदा प्यार रे,
खाटू वालें पकड़ो मेरा हाथ रे।।

तुम हो श्याम दया के सागर,
तुमसे क्या छुपाऊं मैं,
अन्नू का तू एक सहारा,
और कहां अब जाऊं मैं,
हारे का तू देता सदा साथ रे,
खाटू वालें पकड़ो मेरा हाथ रे।।

खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे,
मैं भी तेरे चरणों का हूँ दास रे,
खाटू वालें पकड़ो मेरा हाथ रे।।

खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे भजन Video

खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथ रे भजन Video

Browse all bhajans by Sanjay Pareek
See also  सुनलो सुनलो शेरोवाली मैया मेरी सुन भी लो सदा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts