खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन लिरिक्स

Khatu Wale Shyam Mujhko Bhul Na Jana

खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन लिरिक्स (हिन्दी)

खाटू वाले श्याम मुझको,
भूल ना जाना,
आया शरण तेरी,
तेरा दीवाना।।

श्याम अपने दर का,
बना ले तू नौकर,
जिंदगी संवर जाए,
खाऊं फिर ना ठोकर,
तेरे सिवा मेरा,
तेरे सिवा मेरा,
कहाँ है ठिकाना,
आया शरण तेरी,
तेरा दीवाना।।

प्रेम का बंधन,
तोड़ गए हो,
श्याम मुझको तनहा,
क्यों छोड़ गए हो,
तेरा और मेरा है,
तेरा और मेरा है,
रिश्ता पुराना,
आया शरण तेरी,
तेरा दीवाना।।

किसको सुनाऊँ मैं,
हाल ऐ दिल अपना,
तेरे सिवा नहीं,
यहाँ कोई अपना,
बड़ा बेदर्दी,
बड़ा बेदर्दी,
है ये जमाना,
आया शरण तेरी,
तेरा दीवाना।।

ये दुनिया तो है,
आनी जानी,
पल दो पल की है,
ये जिंदगानी,
आदेश तू भी,
आदेश तू भी,
श्याम गुण गाना,
आया शरण तेरी,
तेरा दीवाना।।

खाटू वाले श्याम मुझको,
भूल ना जाना,
आया शरण तेरी,
तेरा दीवाना।bd।

खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन Video

खाटू वाले श्याम मुझको भूल ना जाना भजन Video

Browse all bhajans by Aadesh Tyagi
See also  कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts