कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम लिरिक्स

Kijo Kesari Ke Lal

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम लिरिक्स (हिन्दी)

कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा ये काम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।

दीन हीन के सहारे,
महावीर तुम हो,
अपने भक्तों की जगाते,
तकदीर तुम हो,
अपने भक्तों की जगाते,
तकदीर तुम हो,
हर दुखिया का हाथ,
तुम लेते हो थाम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।

महाबली महायोद्धा,
महासंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागों में,
बसंत में तुम हो,
लाते सूखे हुए बागों में,
बसंत में तुम हो,
तेरी भक्ति से आत्मा को,
मिलता आराम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।

पूरी सदा ही हमारी,
हर आस करना,
बाबा भक्तों को कभी ना,
निराश करना,
बाबा भक्तों को कभी ना,
निराश करना,
दोनों चरण तुम्हारे,
‘लख्खा’ के सुखधाम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।

कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा ये काम,
मेरी राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम।।

See also  श्रीराम के सेवक इनकी महिमा अपरंपार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Lakhbir Singh Lakkha Ji

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम Video

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम Video

Browse all bhajans by Lakhbir Singh Lakkha

Browse Temples in India

Recent Posts