कीर्तन में बुलाया है श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कीर्तन में बुलाया है श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Join us in the soulful rendition of ‘कीर्तन में बुलाया है’ (Kirtan Mein Bulaya Hai), a heartfelt bhajan sung by the talented Ravi Beriwal. With lyrics penned by the revered Shri Ambrish Ji and music composed by Dipankar Saha, this devotional song is a beautiful expression of love and devotion.

Let the enchanting melody and inspiring lyrics of ‘कीर्तन में बुलाया है’ transport you to a realm of spiritual bliss and devotion.”

कीर्तन में बुलाया है श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: शायद मेरी शादी का।

श्याम धणी ने ये दरबार,
खुद सजवाया है,
दूर दूर से भक्तों को,
कीर्तन में बुलाया है,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
दिल में आया है,
इसीलिए मेरे बाबा ने,
कीर्तन ये कराया है।।

बैठा है सांवरा,
तू मत घबराना,
चाहे जो मांग लेना,
जरा ना शर्माना,
इंतजार की घड़ी,
अब नहीं बाकी,
सज गई मेरे सांवरे की,
ये सुंदर झांकी,
बाबा ने भक्तों को,
दिल में बिठाया है,
इसीलिए भक्तों को,
किर्तन में बुलाया है,
खाटू से लीले चढ़ के,
बाबा आया है,
दूर दूर से भक्तों को,
किर्तन में बुलाया है,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
दिल में आया है,
इसीलिए मेरे बाबा ने,
कीर्तन ये कराया है।।

आ गए हो दर पे तो,
किर्तन भी कर लो,
नाच के झूम के,
झोलियां भी भर लो,
ये मेरा सांवरा,
बांट के राजी,
भक्तों को जितवाता है,
हारी हुई बाजी,
बाबा ने भक्तों,
हर बार जिताया है,
इसीलिए सब भक्तों को,
किर्तन में बुलाया है,
भक्तों की झोली भरने को,
बाबा आया है,
दूर दूर से भक्तों को,
किर्तन में बुलाया है,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
दिल में आया है,
इसीलिए मेरे बाबा ने,
कीर्तन ये कराया है।।

See also  कर लो कर लो तयारी | Lyrics, Video | Miscellaneous Bhajans

भक्तों का बाबा से एक,
भाव का रिश्ता,
भाव है जिसके दिल में,
वो ही समझ सकता,
भक्तों के पीछ ही,
मन इनका लगता,
देख के भक्तों को इनका,
चेहरा है खिलता,
बाबा ने ही अमरीश का,
भी मान बढ़ाया है,
इसीलिए सब भक्तों को,
किर्तन में बुलाया है,
झूमो नाचो मिलके सभी,
ये समझाया है,
दूर दूर से भक्तों को,
किर्तन में बुलाया है,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
दिल में आया है,
इसीलिए मेरे बाबा ने,
कीर्तन ये कराया है।।

श्याम धणी ने ये दरबार,
खुद सजवाया है,
दूर दूर से भक्तों को,
कीर्तन में बुलाया है,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
हम सबसे मिलने का ख्याल,
दिल में आया है,
इसीलिए मेरे बाबा ने,
कीर्तन ये कराया है।।

कीर्तन में बुलाया है श्याम भजन Video

कीर्तन में बुलाया है श्याम भजन Video

Singer :- Ravi Beriwal
Lyrics :- Shri Ambrish Ji
Music :- Dipankar saha
Poster & Video :- Shree Creation
Copyright :- Sci Bhajan Official
Lable :- Sci

Browse all bhajans by Ravi Beriwal

Browse Temples in India

Recent Posts