किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो भजन लिरिक्स

Kisi Ka Tumhe Jab Sahara Na Ho

किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कोई जब तुम्हारा।

किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो,
जहाँ में कोई जब तुम्हारा ना हो,
आ जाना तब तुम शरण में मेरी,
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा,
तुम्हारे लिये,
किसी का तुम्हे जब सहारा न हो,
जहाँ में कोई जब तुम्हारा न हो।।

मिले जो जमाने की ठोकर तुम्हे,
उठाकर गले से लगा लूंगा मैं,
जो रुसवा करे तेरे अपने तुझे,
तो सम्मान तुझको दिलाऊंगा मैं,
जो गर्दिश में तेरा गुजारा ना हो,
भटकना भी तुझको गवारा ना हो,
आ जाना तब तुम शरण में मेरी,
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा,
तुम्हारे लिये,
किसी का तुम्हे जब सहारा न हो,
जहाँ में कोई जब तुम्हारा न हो।।

अकेले नहीं तुम ही संसार में,
है तुम से कई मेरे दरबार में,
ना छोडूंगा तुझको मैं मझदार में,
मिला लूंगा अपने ही परिवार में,
अगर तू किसी का दुलारा न हो,
किसी की भी आँखों का तारा न हो,
आ जाना तब तुम शरण में मेरी,
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा,
तुम्हारे लिये,
किसी का तुम्हे जब सहारा न हो,
जहाँ में कोई जब तुम्हारा न हो।।

दुखी दीन हीनो की मुस्कानो में,
मेरा रूप तुझको नजर आएगा,
जो इंसानियत न हो इंसान में,
वो जानवर ही तो कहलायेगा,
किसी ने तुझे गर सवारा न हो,
तेरी गलतियों को सुधारा न हो,
आ जाना तब तुम शरण में मेरी,
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा,
तुम्हारे लिये,
किसी का तुम्हे जब सहारा न हो,
जहाँ में कोई जब तुम्हारा न हो।।

See also  देवा हो देवा गणपती देवा Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो,
जहाँ में कोई जब तुम्हारा ना हो,
आ जाना तब तुम शरण में मेरी,
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा,
तुम्हारे लिये,
किसी का तुम्हे जब सहारा न हो,
जहाँ में कोई जब तुम्हारा न हो।।

स्वर संजय मित्तल जी।

किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो भजन Video

किसी का तुम्हे जब सहारा ना हो भजन Video

Browse all bhajans by Sanjay Mittal

Browse Temples in India

Recent Posts