किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे लिरिक्स

Kismat Me Meri Likh Ek Bat Sanware

किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दिल दीवाने का।

किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

परिवार मिले मुझे ऐसा,
जो तेरी महिमा गाए,
औलाद मिले मुझे ऐसी,
जो तेरे भजन सुनाये,
मुझे रोज सवेरे हो,
तेरा दीदार सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

ना सोना चांदी मांगू,
ना मांगू हीरे मोती,
बस साथ रहे ये अपना,
तू रहे हमेशा साथी,
तू हाथ में अपना लेले,
मेरा हाथ सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

हर ग्यारस खाटू आऊं,
तेरे मीठे भजन सुनाऊं,
करके दर्शन मैं तेरा,
तेरे चरणों में खो जाऊं,
भक्तो की पूरी करदे,
तू आस सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

ओ शीश के वरदानी,
तेरी सच्ची अमर कहानी,
जो तेरे दर पे आया,
तूने बेड़ा पार लगाया,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
तेरी जय हो सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।

किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे Video

किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे Video

Browse all bhajans by Mukesh Bagda
See also  मुश्किल की घड़ियों में कोई काम न आया है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts