कोई भूल हो तो मुझे टोकना कृष्ण भजन लिरिक्स

कोई भूल हो तो मुझे टोकना,
मगर श्याम अपनी किरपा,
नहीं रोकना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।


तेरे चरणों की धूल से ही सांवरे,
मुझको जीने का आया सलीका,
फर्क सच झूठ का तेरी किरपा से ही,
मैंने इस जग में सांवरे सीखा,
मेरी झूठ से तू राहे नहीं जोड़ना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।



एक कतरा था मैं तो ज़मीन का मगर,
तेरी रहमत का आकाश पर हूँ,
तूने जब से फिकर की मेरे सांवरे,
हर चिंता से मैं बेफिकर हूँ,
कभी साथ मेरा तू नहीं छोड़ना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।



तेरे आगे सदा हाथ फैले रहे,
मेरी औकात इतनी ही रखना,
ना किसी यार के आगे फैले कभी,
श्याम इतनी दया सिर्फ करना,
मेरी आंख के ये आंसू तुम्ही पोंछना ,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।



कोई भूल हो तो मुझे टोकना,
मगर श्याम अपनी किरपा,
नहीं रोकना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।

Browse all bhajans by Prashant Suryavanshi
See also  आके तेरे दर पे निहाल हो गया | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts