Krishna Bhajan - Kanhaiya Tumko Dekh ke
Krishna Bhajan - Kanhaiya Tumko Dekh ke

Krishna Bhajan – Kanhaiya Tumko Dekh ke

झूम जाता है मेरा दिल झूम जाता है,
झूम जाता है मेरा दिल झूम जाता है,
कन्हैया तुम को देख के दिल झूम जाता है।।


बांकी अदाएं चैन चुराए,

बांकी अदाएं चैन चुराए,
तेरी प्यारी बतिया मन को लुभाये,
मेरे हमदम तू हरपाल याद आता है,
कन्हैया तुमको देख के दिल झूम जाता है।।


कैसा ये रिश्ता हमारा तुम्हारा,

कैसा ये रिश्ता हमारा तुम्हारा,
अपना समझ के जब भी पुकारा,
चेहरा आँखों के आगे घूम जाता है,
कन्हैया तुमको देख के दिल झूम जाता है।।


दीवाना बनाने की कला जानते हो,

दीवाना बनाने की कला जानते हो,
दीवाना बनाकर ही मानते हो,
बनवारी दिल से तेरे गीत गाता है,
कन्हैया तुमको देख के दिल झूम जाता है।।


झूम जाता है मेरा दिल झूम जाता है,

झूम जाता है मेरा दिल झूम जाता है,
कन्हैया तुम को देख के दिल झूम जाता है।।

See also  प्यारे राम के प्यारे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India