क्या दुनिया तुझे सतायेगी माता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
क्या दुनिया तुझे सतायेगी माता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

क्या दुनिया तुझे सतायेगी माता भजन लिरिक्स

Kya Duniya Tujhe Satayegi Bhajan

क्या दुनिया तुझे सतायेगी माता भजन लिरिक्स (हिन्दी)

क्या दुनिया तुझे सतायेगी,
क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।

मैया के तराजू में,
सुख-दुख बराबर है,
दुख भी लगे सुख सा,
विश्वास जो मां पर है,
देवों को भी तारे है,
माँ की ऐसी ममता है,
तिरलोक में मां जैसी,
न किसी मैं क्षमता है,
वो बिन माँगे दे जायेगी,
तेरी हर विपदा हर जाएगी,
हर स्वाद तुझे तेरी जीत का,
मेरी मैया सदा चखाएगी,
मैया ही विजय दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।

सदा शेर पे ही मैया,
करती सवारी है,
हाँ शेर दिल ही बनते,
मां के जो भी पुजारी है,
लाल वरण माँ का,
सदा चमके है लालम लाल,
मां के सच्चे भगत को ही,
कहते है माई का लाल,
मां जब करुणा बरसाएगी,
झोली भी कम पड़ जायेगी,
आँचल तले सर आँखों पे,
मेरी मैया तुझे बिठायेगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।

क्या दुनिया तुझे सतायेगी,
क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।।

See also  शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है | Lyrics, Video | Shani Dev Bhajans

गायक उदय लकी सोनी।
गीतकार कामेश्वर सिंह ठाकुर जी।

क्या दुनिया तुझे सतायेगी माता भजन Video

क्या दुनिया तुझे सतायेगी माता भजन Video

Browse all bhajans by uday lucky soni

Browse Temples in India

Recent Posts