लहर लहर लहराए चुनरिया मैया की । भक्तो के मन भाए, चुनरिया मैया की ।

लहर लहर लहराए चुनरिया मैया की ।
भक्तो के मन भाए, चुनरिया मैया की ।

लाल चुनरिया मैया की, लाल चुनरिया मैया की ।

चुनरी के धागों में भक्तो का प्यार,
करलो मैया जी इसे स्वीकार ।
बड़े प्यार से माए, चुनरिया मैया की,
लहर लहर लहराए चुनरिया मैया की ॥

हां चुनरिया मैया की, हां चुनरिया मैया की…

चुनरी के रंगो में भक्तो का प्यार,
कर देती भक्तो की नैया को पार ।
सब के भाग जगाये, चुनरिया मैया की,
लहर लहर लहराए चुनरिया मैया की ॥

चुनरी की महिमा है सब से अपार,
भर देती पल में सभी के भण्डार ।
कभी ना खली लौटाए, चुनरिया मैया की,
लहर लहर लहराए चुनरिया मैया की ॥

आओ भक्तो माँ को सजाएं,
रंग बिरंगी माँ को चुनरी चढ़ाएं ।
‘चंचल’ करेगी उद्धार, चुनरिया मैया की,

See also  कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे, निर्धन के घर भी आ जाना जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts