लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार लिरिक्स

Leke Hatho Me Nishan Dar Pe Aaya Pehli Baar

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज लेके पहला पहला।

लेके हाथों में निशान,
दर पे आया पहली बार,
खाटू वाले से अपनी,
मुलाक़ात हो गई,
लेके हाथो में निशान।।

मैंने सुना था बाबा,
हारे का सहारा है,
हर कोई हक़ से कहता,
श्याम हमारा है,
मानी मैंने भी ये बात,
खाटू वाला सबके साथ,
पहली बारी में मेरी भी,
बात बन गई
लेके हाथो में निशान।।

सपनो में दीखता अब तो,
मुझे खाटू धाम है,
हाथों की लकीरें बदले,
ऐसा बाबा श्याम है,
दिल में बस गया श्याम का नाम,
जपता सुबह और शाम,
अब तो मुझको भी बाबा,
ये आदत हो गई,
लेके हाथो में निशान।।

कैसे ना भरोसा करूँ,
मैं अपने श्याम पे,
आज हूँ मैं जो कुछ भी हूँ,
श्याम तेरे नाम से,
मेरे जीवन की पहचान,
बन गया खाटू वाला श्याम,
आरती शर्मा भी श्याम के,
भजनों में खो गई,
लेके हाथो में निशान।।

लेके हाथों में निशान,
दर पे आया पहली बार,
खाटू वाले से अपनी,
मुलाक़ात हो गई,
लेके हाथो में निशान।।

Singer & Writer Aarti Sharma

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार Video

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार Video

Browse all bhajans by Aarti Sharma
See also  हम गुनाहगार है तेरे श्याम बरसो से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts